अतिक्रमण की गिरफ्त में सिटी थाना रोड व बस स्टैंड ,त्यौहारी सीजन में बढ़ी जाम की समस्या
डबवाली न्यूज़ डेस्क
सिटी थाना रोड व बस स्टैंड इन दिनों अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है। जिसके कारण इस मार्ग पर हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। दुकानदारों द्वारा कई-कई फुट तक सामान रखकर रास्ते को अवरुद्ध किया गया है। सिटी थाना के ठीक सामने बस स्टैंड रोड मार्केट को जाने वाले रास्ते में दुकानदारों के बीच अतिक्रमण की होड़ लगी हुई है। ऐसे में शहर के अन्य बाजारों के हालात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। त्यौहारी सीजन शुरू है, लोग खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकल रहे है। दुकानदारों को सालभर इन दिनों का इंतजार भी रहता है। पहले लंबे चलें लॉकडाऊन की वजह से दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में जमकर खरीददारी होने पर ही इस नुकसान की भरपाई संभव है। लेकिन जिस प्रकार से बाजारों की हालात बनी हुई है, उसकी वजह से ग्राहक बाजार का रूख करने से कतराने लगे है। चूंकि बाजारों में न तो वाहन खड़ा करने की कोई जगह बची है और न ही वाहन बाजार में ले जाने की। दुकानदारों ने एक दूसरे की देखादेखी कई-कई फुट तक सामान सड़क पर रख दिया है, जिसके कारण पैदल चलने के लिए भी रास्ता तंग हो गया है। नगर परिषद व ट्रेफिक पुलिस के अभियानों की इन दिनों पूरी तरह से हवा निकल चुकी है।
No comments:
Post a Comment