फुटपाथ पर उगाए बिजली के खंभें
विद्युत निगम द्वारा फुटपाथों पर हाईटेंशन लाइन के खंभे खड़े करने, बिजली के ट्रांसफार्मर लगा दिए जाने तथा लाइनों से सटे पेड़ों की मोटी टहनियां कटवा देने का मामला सीएम तक पहुंच गया है।कीर्तीनगर निवासी बलदेवराज ने पूरे मामले में विद्युत निगम के एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि सिरसा शहर में जगह-जगह पब्लिक के आने-जाने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर निगम अधिकारियों की ओर से 11 हजार लाइन के खंभे लगा दिए गए है। अनेक जगह फुटपाथ पर बिजली के ट्रांसफार्मर लगा दिए है। जिसके कारण लोग इन फुटपाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। शिकायत में बताया गया है कि दिल्ली पुल से अजय विहार की ओर जाने वाले मार्ग पर बने फुटपाथ पर जगह-जगह बिजली के खंभे खड़े कर दिए गए है। निगम अधिकारियों ने जानबूझकर सरकारी प्रोपर्टी को बर्बाद करने की कोशिश की है। चूंकि फुटपाथ का निर्माण पैदल चलने वालों के लिए किया गया है। फुटपाथ पर बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी प्रकार शिकायत में बताया गया है कि बिजली की लाइनों से टकराने वाली टहनियों की छंटाई की आड़ में पेड़ों की मोटी-मोटी टहनियां काट डाली गई है और इसके लिए वन विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई। शिकायतकत्र्ता बलदेवराज ने फुटपाथ पर बिजली के खड़े खंभे व ट्रांसफार्मर हटवाए जाने की मांग की है और इसका हर्जा-खर्चा विभागीय अधिकारियों से ही वसूले जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment