डिब्बे के साथ मिठाई तोलते पाए जाने पर होगी कार्रवाई, डिब्बे का अलग से करना होगा वजन

डबवाली न्यूज़ डेस्क
 त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो पाए, इसके लिए खाद्य जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग की टीमों ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने अलग-अलग दुकानों का निरीक्षण कर मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच की और दुकानादारों को शुद्ध मिठाइयां ही ग्राहकों को बिक्री के लिए निर्देशित किया। एएफएसओ नरेंद्र सरदाना, विधिक माप तोल निरीक्षक धर्मपाल की टीम द्वारा संयुक्त रुप से खुंगर स्वीट्स, बजाज स्वीट्स, चावला स्वीट्स, अंबिका स्वीट्स, मक्कड़ स्वीट्स, अप्सरा स्वीट्स, लक्ष्मी नारायण स्वीट्स, भगवती स्वीट्स, अग्रवाल स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी मिठाई की दुकानों के मालिकों को निर्देश दिए कि मिठाईयों को तोलते समय डब्बे का वजन अलग से करें। इस बारे दुकानों पर लिखित रुप में भी चस्पा करवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त निरीक्षक विधिक मापतोल द्वारा मिठाई तोलने वाली मशीन / कंडे की भी जांच की गई। एएफएसओ नरेंद्र सरदाना द्वारा सभी मिठाई दुकानदारों को निर्देश दिए कि घरेलू सिलेंडर का उपयोग वर्जित है तथा सभी दुकानदार व्यवसायिक सिलेंडर का ही उपयोग करें तथा कोई भी दुकानदार 100 किलोग्राम से अधिक गैस का भंडारण न करें। यदि कोई भी दुकानदार भविष्य में जांच के दोरान घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध निमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई