'स्नैकमैन': वन्य जीवों का रक्षक, 4 हजार से अधिक सांप और 200 से अधिक गोयरों को दे चुका नया जीवन

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
'स्नैकमैन' के नाम से विख्यात खुशी मोहम्मद अलग ही जुनून पाले हुए है। जिन्हें देखते ही लोग लाठी उठाकर मारने को दौड़ते है, खुशी मोहम्मद उन्हें नया जीवन देने का कार्य करते है।अब तक 4 हजार से अधिक सांपों और 200 से अधिक गोयरों को वे नया जीवन दे चुके है। लोगों के घर, प्रतिष्ठान और खेतों में आए ऐसे वन्य जीवों की रक्षा के लिए वे अपना जीवन भी दांव पर लगा देते है। उनके द्वारा ऐसे जहरीले जीवों को आबादी एरिया से दूर सुरक्षित जंगली एरिया में छोड़ दिया जाता है, ताकि वे इंसान के खौफ से बच सकें। गांव ख्योवाली में प्रगतिशील किसान हनुमान गोदारा द्वारा अपने खेत में एक पानी की टंकी बनाई गई है। इसी के किनारे एक गोयरा पिछले काफी दिनों से घूमता दिखाई दिया। क्विंदति है कि गोयरे का काटा हुआ पानी भी नहीं मांगता। इसी कारण खेत मजदूर भी भयभीत रहते थे। उसके दिखाई पडऩे पर उसे मारने के लिए दौड़ते। मगर, हनुमान गोदारा इस प्राणी को मारने के पक्ष में नहीं थे। इसलिए उन्होंने स्नैकमैन के नाम से विख्यात खुशी मोहम्मद से संपर्क किया। सूचना मिलने पर खुशी मोहम्मद गांव ख्योवाली पहुंचें और बताए गए स्थान पर गोयरे को तलाशने का अभियान छेड़ा गया। लगभग दो घंटे तक कई जगह खुदाई करने के बाद खुशी मोहम्मद ने गोयरे को जिंदा ही पकड़ लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोयरा जहरीला प्राणी नहीं है। उसके बारे में भ्रामक बातें कहीं गई है, इसी कारण उसकी जान पर बन आती है। यह कीटों को खाकर जिंदा रहता है। इससे इंसान को कोई डर नहीं है। लेकिन लोग डर की वजह से उस पर हमला बोल देते है। यही कारण है कि अनेक सांप और गोयरे मारे जाते है। इसी वजह से वन्य जीवों की संख्या में भी कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि वे लोगों के घर, दुकान, फैक्ट्री इत्यादि से अब तक 4 हजार से अधिक सांप और 200 से अधिक गोयरे पकड़कर जंगली एरिया में छोड़ चुके है। वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति उनकी दिवानगी ही है कि वे वन्य जीवों को पकडऩे का कोई खर्च भी नहीं लेते और आने-जाने का खर्च भी स्वयं वहन करते है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई