राहत: अब होगी शहरी प्रोपर्टी की रजिस्टरी,ऑनलाइन दस्तावेज प्रस्तुतिकरण के साथ ही अब हो जाएगी रजिस्टरी, अब शहरी लोगों को नही होगी कोई परेशानी
डबवाली न्यूज़ डेस्क
पिछले लंबे समय से तहसील कार्यालय में भूमि संबंधी कार्यों पर लगे विराम की लगाम अब छूटने वाली है। नायब तहसीलदार की तो स्थाई नियुक्ति हो गई है लेकिन इसके लबे अरसे से शहर की भूमि, मकान, दुकान आदि की रजिस्टरी का कार्य रूका हुआ था। जिसके लेकर लंबे समय तक प्रोपर्टी डीलरों द्वारा आंदोलन भी किया गया लेकिन स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति करवाने में वह भी नाकाम ही साबित हुए थे। तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति तो अभी भी नही हुई है और आगे भी संभावना कम ही जान पड़ती है लेकिन इन सब कठिनाईयों के बावजूद अब शहरी क्षेत्र की रजिस्टरियों पर लगी लगाम अब लगभग छूटने ही वाली है।ऐलनाबाद के तहसीलदार भुवनेश्वर कुमार जिनके पास डबवाली का अतिरिक्त कार्यभार है और वे सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को तहसील परिसर में विराजमान होते हैं। यह क्रिया तो पहले भी जारी थी लेकिन इस दौरान ग्रामीण आंचल में आने वाले भूमि संबंधी कार्यों को ही निपटाने के साथ-साथ रजिस्टरी कार्य भी किया जाता था लेकिन शहरी क्षेत्र में आने वाली भूमि, मकान, दुकान आदि की रजिस्टरी न हो पाने के कारण शहर के लोगों के साथ-साथ प्रोपर्टी डीलरों का काम काज भी प्रभावित हो रहा था। इस विषय को लेकर 'डबवाली न्यूज़' के संवाददाता ने डबवाली का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए तहसीलदार भूवनेश्वर कुमार से बाता की तो उन्होंने बताया कि अब शहरी इलाकों की रजिस्टरियंा निर्बाध रूप से की जाएंगी और अब किसी तरह की कोई पांबदी नही है। बशर्तें ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक को एनओसी सहित पूरे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जिनके सभी दस्तावेज दुरूस्त पाए जाएंगे उनकी रजिस्टरी का कार्य तुरंत प्रभाव से कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment