GN College द्वारा आज पैरंट्स टीचर मीटिंग का हुआ ऑनलाइन आयोजन
डबवाली न्यूज़ डेस्क
गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली द्वारा आज पैरंट्स टीचर मीटिंग का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें कालेज के आर्ट्स -कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का अध्यापकों व प्रधानाचार्य से गूगल मीट पर संवाद चला।अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई की समस्याओं, विद्यार्थियों की फाईनल परीक्षाओं के समय व ढंग एवं उन्हें दरपेश दुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की जिसको कॉलेज स्टाफ द्वारा नोट किया गया और उनका उचित उत्तर संबंधित अध्यापकों और प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया ।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने अभिभावकों और विद्यार्थियों को सूचित किया कि हर वर्ष हम अभिभावक -अध्यापक मिलनी समारोह कालेज प्रांगण में आयोजित करते हैं पर इस वर्ष कोविड-19 के कारण यह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है । अभिभावक कभी भी खुलकर अपनी बात हमारे समक्ष रख सकते हैं एवं उनकी समस्याओं का तुरंत उचित समाधान करना हमारा परम कर्तव्य है ।उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी की फाइनल परीक्षाएं होने संबंधी अभी कंफर्म सूचना का इंतजार है पर विद्यार्थियों के हाउस टेस्ट के रूप में कॉलेज प्राध्यापक उनसे इस बार दो-दो असाइनमेंट्स लेंगे और इसी आधार पर उनके असेसमेंट के नंबर लगाए जाएंगे। अभिभावकों ने इस महामारी के समय भी उनसे बात करने के लिए इस मंच को प्रदान करने के कॉलेज अकादमिक कमेटी के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ मेंबर उपस्थित थे ।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment