कोरोना से 3 की मौत मरने वाले दो डबवाली क्षेत्र के,51 नए संक्रमित मिले
डबवाली न्यूज़ डेस्क
कोरोना की वजह से आज जिला में तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक 63 वर्षीय हरिविष्णु कालोनी सिरसा निवासी है। जिसका सिरसा के ही एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इसी प्रकार डबवाली निवासी 65 वर्षीय व गांव हैबुआना निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना के कारण जिला में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 87 हो गया है। मंगलवार को कोरोना के 51 नए केस सामने आए है, जिनमें 31 केस अकेले सिरसा शहर के है। आज 63 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। त्यौहार के दौरान कोरोना से बचाव के अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। हरेक को सतर्कता बरतनी होगी। अन्यथा कोरोना संक्रमण की वजह से त्यौहार की खुशियां प्रभावित हो सकती है। हरेक को प्रयास करना होगा कि कोरोना से बचाव के लिए मुंह पर मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
Source Link -Press Release
No comments:
Post a Comment