कोरोना : एक वृद्ध व एक महिला की मौत
डबवाली न्यूज़ डेस्क
स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला में दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 95 पहुंच गया है।कोर्ट कालोनी निवासी 77 वर्षीय वृद्ध का बठिंडा स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जबकि खारियां निवासी 46 वर्षीय महिला का हिसार के अस्पताल में। आज कोरोना के 65 नए मामले सामने आए है। अब सिरसा जिला में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 6749 पर पहुंच गई है। हालांकि 6102 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके है। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 552 है, जिनका अस्पताल व घर पर उपचार किया जा रहा है। वीरवार को 85 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। सिरसा जिला की रिकवरी रेट में सुधार दर्ज किया गया है। एक पखवाड़े तक रिकवरी रेट 88 प्रतिशत पर अटका हुआ था। अब इसमें सुधार हुआ है और रिकवरी रेट 90.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए ऐतियात बरतने की अति आवश्यकता है। घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनना चाहिए।
No comments:
Post a Comment