Corona Update : बुधवार को भी 3 की मौत

डबवाली न्यूज़ डेस्क
मंगलवार को कोरोना की वजह से तीन लोगों की मौत हुई थी और बुधवार को भी तीन लोगों की मौत हुई है। जिनमें एक नई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी की 73 वर्षीय महिला है। जबकि 49 वर्षीय वैदवाला और 58 वर्षीय नाथूसरी कलां निवासी व्यक्तियों की भी कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई है। अब सिरसा जिला में कोरोना की वजह से 90 लोग अकाल मौत का ग्रास बन चुके है। बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 98 नए केस सामने आए है, जबकि 63 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लाख 18 हजार 822 सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 6180 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। अब तक 5443 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 647 सक्रिय केस है। जिनका अस्पताल व घर पर उपचार किया जा रहा है। आज आई रिपोर्ट के अनुसार 98 में से 56 केस अकेले सिरसा शहरी क्षेत्र से है। यानि सिरसा के लोगों को कोरोना से बचाव के अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐतियाती कदम उठाने होंगे। कोरोना से बचाव के लिए हरेक को प्रयास करना होगा, तभी इसे फैलने से रोका जा सकेगा।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई