कोरोना : रिकार्ड रिकवरी की ओर सिरसा जिला,92.98 प्रतिशत हुआ सिरसा जिला का रिकवरी रेट, एक्टिव केस 439
डबवाली न्यूज़ डेस्क
कोरोना का खतरा बना हुआ है। इसके प्रति अधिक जागरूकता की जरूरत है। सर्दियों में इसके अधिक खतरनाक होने की आशंका जताई जा रही है।सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला में 34 नए केस सामने आए है और कोरोना केस की संख्या बढ़कर 7314 पर पहुंच गई है। इस बीच सुखद तथ्य यह है कि सिरसा जिला की रिकवरी रेट में शानदार सुधार हुआ है। जिला की रिकवरी रेट अब 92.98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जबकि पिछले माह रिकवरी रेट 88 प्रतिशत तक गिर गई थी। हालांकि पॉजिटिव रेट अब भी पूर्व की भांति 5.12 प्रतिशत बना हुआ है। यानि 100 टेस्ट में पांच लोग पॉजिटिव पाए जा रहे है। सावधानी बरतकर पॉजिटिव रेट को कम किया जा सकता है। इसके लिए हरेक को ऐतियात बरतने की जरूरत है। मुंह पर मास्क पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए। भले ही लोग मास्क न पहनकर चालान से बच जाए, लेकिन कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। इसी प्रकार भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी जाने से बचें और दो गज की दूरी के नियम की भी पालना करने में भलाई है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक एक लाख 42 हजार 687 सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 7314 पॉजिटिव पाए गए। उपचार के बाद 6801 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और अब सक्रिय केस 439 है। जिला में कोरोना की वजह से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। सिरसा शहर में सर्वाधिक 3921 केस सामने आए है। जबकि डबवाली शहर में 809 और ऐलनाबाद में 621 केस आ चुके है। कालांवाली में 478, ओढां में 172, चौपटा में 292, माधोसिंघाना में 209, रानियां में 460, चौटाला में 207 व बडागुढ़ा में 145 केस दर्ज किए जा चुके है।
No comments:
Post a Comment