विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत MLA अमित सिहाग ने 94 लाख रूपए की राशि को दिलवाई मंजूरी

अबूबशहर, मौजगढ़ एवम् ओढ़ा में किया जाएगा ई लाइब्रेरी, ग्राउंड, व्यामशाला का निर्माण- अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत करीब 94.19 लाख रुपए की राशि हलके के विभिन्न गावों के लिए मंजूर करवाई है।
यह जानकारी विधायक अमित सिहाग ने स्वयं अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों को दी। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि गांव अबूबशहर में करीब 33 लाख रुपए की लागत से इस योजना के अंतर्गत ई लाइब्रेरी, बास्केटबाल, वॉलीबाल के मैदान के निर्माण के साथ ही जिम के लिए हाल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव मौजगढ़ में मंजूर की गई करीब 32.96 लाख रूपए की राशि से बास्केटबाल, वॉलीबाल के मैदान के साथ ही जिम के हाल सहित, ई लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा।
सिहाग ने बताया कि 28.26 लाख की राशि से ओढ़ा में जिम के लिए हाल के निर्माण सहित बास्केटबाल, वॉलीबाल ग्राउंड का निर्माण करवाया जाएगा और उसमे फ्लड लाइट्स भी लगवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त्त सब निर्माण कार्य होने के बाद गावों में जहां ई लाइब्रेरी से ग्रामीण विद्यार्थियों को अपने गावों में ही शिक्षा का और अधिक लाभ मिलेगा, वहीं जिम, बास्केटबाल और वॉलीबॉल के मैदानों के निर्माण से युवा अपनी खेल प्रतिभा को आसानी से निखार सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेल मैदान बनने से युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़ेगा जिससे नशे की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। सिहाग ने ग्रामीणों को विश्वास कि भविष्य में भी वो हलके के विभिन्न गावों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई