विधायक सिहाग के प्रयासों के चलते, हलके के 27 प्रार्थिओ को सोलर पंप लगने की बंधी आस
डबवाली न्यूज़ डेस्क
आवदेन के बाद करीब 9 माह के लंबे इंतजार के बाद भी सोलर पंप न लगने के बाद हल्का डबवाली के प्रार्थिओं ने विधायक अमित सिहाग के संज्ञान में इस मामले को लाकर पंप लगवाने के लिए गुहार लगाई है।ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि विगत फरबरी माह में सरकार द्धारा सोलर पंप लगवाने के लिए 27 प्रार्थियों से करीब 80000 से एक लाख रूपए की राशि भरवाई थी और प्रीमियर कंपनी को इसे लगाने का ठेका दिया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नही किया गया है। लोगों ने विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप कर इसके समाधान हेतु आग्रह किया है। इस विषय पर विधायक अमित सिहाग से बात करने पर उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले लोगों ने उनके संज्ञान में इस मामले को लाया था। उन्होने कहा कि लोगों ने उन्हें ये भी बताया कि पुराने प्रार्थियों को छोड़ जिन लोगों ने पिछले एक दो माह में आवदेन किया है उनको पंप मुहैया करवाए जा रहे हैं जो की नियमानुसार ग़लत है। विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने आवेदन किए हुए हैं वो संबंधित विभाग में चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन विभाग की तरफ से उन्हें केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।
सिहाग ने बताया कि उपरोक्त सब को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग हरेडा के डायरेक्टर डॉ हनीफ कुरैशी से बात कर सारा मामला उनके ध्यान में लाया है। विधायक ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें बताया है कि करोना के चलते इस कार्य को पूरा करने में देरी हो गई है, इसपर उन्होनें ने डॉ कुरैशी को निजी दखल देते हुए जल्द पंप लगवाने का आग्रह किया, जिस पर डॉ कुरैशी ने उन्हे विश्वास दिलाया है कि आगामी दो से तीन सप्ताह में डबवाली हलके में सोलर पंप लगवा दिए जाएंगे।
Source Link-Press Release
No comments:
Post a Comment