ईडबल्यूएस को पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट देने पर विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा पुलिस भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आयु सीमा में पांच साल की छूट देने की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे ईडब्ल्यूएस के लिए संघर्ष कर रहे साथियों की जीत बताया है।
विधायक सिहाग ने बताया कि ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में छूट दिलवाने के लिए वो लगातार प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद इसके लिए बनी संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने उनके साथ संपर्क कर इस मांग की हरियाणा में पैरवी करने का निवदेन किया था, जिसके चलते उन्होंने लगातार इसकी पैरवी करते हुए पहले इस मांग को विधानसभा सत्र में उठाया था और उसके बाद उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मांग को तथ्यों के साथ, उनके समक्ष रख पूरा करने की मांग की थी। सिहाग ने बताया कि उस समय मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि निकट भविष्य में इस मांग को पूरा करने के लिए पूरी जानकारी एकत्रित कर विचार किया जाएगा। अमित सिहाग ने बताया कि आज इस मांग के विषय में लिखित में पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने जनभावना की कद्र करते हुए पुलिस भर्ती में इस वर्ग को आयु सीमा में पांच साल तक की छूट देने की घोषणा की है, जोकि सराहनीय है। सिहाग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस प्रकार पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा कि गई है निकट भविष्य में बाकी नौकरियों में भी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आयु सीमा में छूट मिल जाएगी।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई