रेलवे क्षेत्र बना असामाजिक तत्वों का अड्डा,बाहरी तत्वों का रहता है बोलबाला, अनेक जगह बनें है जुए के अड्डे

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
जिला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ बनाए गए दबाव की वजह से इन दिनों रेलवे एरिया असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है।दीपावली के त्यौहार पर जुआ खेलने के प्रचलन की वजह से जुआरियों ने रेलवे में अपने अड्डे बनाए हुए है। इन लोगों द्वारा रेलवे के साथ लगती कालोनियां एरिया में अपने ठिकाने बना हुए है। जीआरपी की इन तक पहुंच नहीं बन पा रही है। इसलिए वे बेखौफ होकर दिनभर ताश खेलते है।दरअसल, रेलवे कालोनी चारों ओर से सिविल एरिया से जुड़ी है। पश्चिम दिशा में सुभाष बस्ती है, जबकि पूर्व दिशा में ढाणी चांदमारी का एरिया आता है। उत्तर दिशा में चत्तरगढ़पट्टी का एरिया आता है और दक्षिण में कोर्ट कालोनी का एरिया। रेलवे में आरपीएफ द्वारा तो रेलवे स्टेशन और रेलगाडिय़ों में सुरक्षा का बंदोबस्त संभाला जाता है लेकिन जीआरपी के पास रेलवे परिसर में व्यवस्था बनाने की अहम जिम्मेवारी है। सिरसा की रेलवे कालोनी का एरिया बहुत विस्तृत है। जबकि जीआरपी द्वारा नियमित रूप से गश्त भी नहीं की जाती। यही वजह है कि असामाजिक तत्व रेलवे एरिया में अपनी गतिविधियां संचालित करते है। रेलवे प्रशासन की ढिलाई का ही नतीजा है कि बाहरी लोग रेलवे एरिया में गंदगी डाल देते है और यहां पर गंदगी का पहाड़ खड़ा हो जाता है। रेलवे परिसर में लगे पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर दी जाती है। पेड़-पौधों के बचाव के लिए लगाई बाढ़ को तोड़ दिया जाता है। रेलवे की बाऊंड्री वॉल को तोड़कर पशुओं की डेयरियां बना दी जाती है। रेलवे के एकांत एरिया में जुआ घर संचालित किया जाता है। रेलवे प्रशासन की ढिलाई की वजह से ही रेलवे में जगह-जगह धार्मिक स्थलों की आड़ में अवैध कब्जा करने की कोशिश की जाती है। रेलवे में कई जघन्य वारदातें घटित हो चुकी है, जिनका आजतक खुलासा नहीं हुआ। रेलवे क्लब के निकट कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। सुभाष बस्ती एरिया में झीनाझपटी की वारदातें भी आज तक पहेली बनी हुई है। रेलवे प्रोपर्टी की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन आंखें मूंदे हुए है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई