तहसीलदार सिरसा को सूचना आयोग का नोटिस,19 मार्च 2021 को आयोग में किया तलब, आयुक्त जय सिंह बिश्नोई करेंगे सुनवाई

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
आरटीआई के एक मामले में राज्य सूचना आयोग ने सिरसा के तहसीलदार को नोटिस जारी किया है। उन्हें आगामी 19 मार्च को चंडीगढ़ स्थित आयोग में तलब किया गया है।
राज्य सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई मामले की सुनवाई करेंगे। आयोग ने आरटीआई एक्टिविस्ट पवन पारिक एडवोकेट की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी किया है।पवन पारिक ने तहसील कार्यालय सिरसा से आरटीआई में 11 मार्च 2020 को कुछ जानकारी मांगी थी। राज्य जनसूचना अधिकारी-सह-तहसीलदार सिरसा की ओर से वांछित सूचना प्रदान न करने पर पवन पारिक ने 24 अगस्त को इसकी राज्य सूचना आयोग चंडीगढ़ में शिकायत की। मामला राज्य सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई के पास पहुंचा। श्री बिश्नोई ने मामले में तहसीलदार सिरसा को नोटिस कर 18 जनवरी 2021 तक लिखित में अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है और 19 मार्च 2021 को आयोग में पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, पवन पारिक एडवोकेट ने आरटीआई में गांव खाजाखेड़ा स्थित शांतिनगर बेगू रोड सिरसा के नजूल लैंड के बारे में जानकारी मांगी थी। पूछा गया था कि किन-किन खसरा व मुरब्बा में कुल कितनी सरकारी मलकीयत है। आरटीआई में नजूल लैंड व सरकारी संपत्ति की वर्तमान स्टेट्स भी पूछा गया था। तहसील कार्यालय से पुराने व नए नक्शा प्लान की प्रतिलिपि की भी मांग की गई थी, जोकि आरटीआई में मुहैया नहीं करवाई गई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई