डबवाली में यूरिया के 300 बैग से लदी ट्राली जब्त,पंजाब लेने जाने की थी तैयारी,विभागीय कार्रवाई के बाद अनाज मंडी डबवाली के दो दुकानदार हुए फरार

कृषि विभाग ने विफल किए यूरिया ब्लैक करने के मंसूबें 
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
कृषि विभाग द्वारा हरियाणा के किसानों के लिए आई यूरिया को पंजाब में ब्लैक करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।विभाग के गुण नियंत्रण निरीक्षक (क्यूसीआई) ने 300 बैग यूरिया से लदी एक ट्राली को काबू किया। यह यूरिया डबवाली की अनाज मंडी की दुकान नंबर 42 व दुकान नंबर 44 से खरीदी गई थी। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राली चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, फर्टीलाइजर आर्डर 1985 के अलावा भादंसं की धारा 420, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर सुभाष चंद्र को किसी मुखबीर से सूचना मिली की डबवाली से बड़ी मात्रा में यूरिया पंजाब में भेजा जा रहा है। चूंकि यूरिया हरियाणा के किसानों के लिए आया है और इसे पंजाब अथवा अन्य जगहों पर नहीं भेजा जा सकता। यह एक प्रकार की कालाबाजारी है। इस आशय की सूचना मिलने पर कृषि विभाग की टीम ने डबवाली में कोर्ट के नजदीक स्थित गुरुनानक धर्मकांटा के पास यूरिया से लदी एक ट्राली को रोका। पूछताछ करने पर ट्रेक्टर चालक की पहचान गुरदासपुर (पंजाब) निवासी अमरजीत सिंह पुत्र चानन सिंह के रूप में की गई। ट्राली में इफ्फको मार्का यूरिया के 300 बैग मिलें। विभागीय टीम ने जब अमरजीत सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 200 बैग यूरिया डबवाली की अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 42 मैसर्ज दि वेदांतप्रिय को-ओपरेटिव वेजिटेबल प्रोडक्शन मार्केटिंग सोसायटी से खरीदी है, जिसका संचालक सुनील पुत्र दलीप कुमार है। जबकि 100 बैग यूरिया दुकान नंबर 44 मैसर्ज इफ्फको ई-बाजार लिमिटेड से खरीदी है, जिसका संचालक संदेश कुमार पुत्र सोहन लाल है। गुण नियंत्रण अधिकारी ट्रेक्टर चालक को साथ लेकर मंडी स्थित इन दुकानों पर पहुंचें तो दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके चले गए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। कृषि विभाग की ओर से 300 बैग यूरिया से लदी ट्रेक्टर-ट्राली व चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में दोनों दुकानदारों सहित तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर दिया है। फरार दुकानदारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से दबिश दी जा रही है। मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को सौंपा गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई