141 पुरुष महिलाओं ने रक्तदान कर अग्निकांड शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डबवाली न्यूज़ डेस्क
अग्निकांड के शहीदों की पुण्यतिथि पर स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी (रजि.) द्वारा श्री अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम शहर के प्रसिद्ध पेट्रो डीलर संदीप चौधरी ने प्रत्येक वर्ष की भांति स्वेच्छिक रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि शिविर में बठिंडा से गुप्ता ब्लॅड बैंक, गोयल ब्लॅड बैंक एवं रोहतक से श्री कृष्णा ब्लॅड बैंक की टीम ने 141 यूनिट रक्त प्राप्त किया। इस शिविर में कई दम्पत्तियों एवं पिता-पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजाब नैशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक परमजीत कोचर, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल, सुप्रसिद्ध व्यापारी प्रेम सिंह सेठी, डॉ. विवेक करीर, सीए चंदन मित्तल एवं पवन गर्ग सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य महानुभों ने उपस्थित होकर रक्तदान करने वाले महानुभावों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर पहुंचे हल्का विधायक अमित सिहाग ने कहा कि मैं शहर के युवाओं द्वारा 1984 से प्रारंभ की गई रक्तदान मुहिम से बड़ा प्रभावित हूं, मुझे लगता है कि इतनी बड़ी संख्या में किसी अन्य शहर में प्रतिवर्ष इतना रक्तदान नहीं होता होगा। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष पुरानी संस्था की मांग नव वर्ष में ब्लॅड बैंक के शुभारंभ होने से पूरी हो जाएगी। फिर हमें डबवाली के मरीजों के लिए अन्य शहरों में ब्लॅड लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। यहां तक की थैलासीमिया एवं कैंसर के मरीजों को भी रक्त की सुविधा यहां मिलेगी। सिंगला ने बताया कि वर्ष 1997 में अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में पांच दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर में 2323 लोगों ने स्वेच्छा से महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में रक्तदान किया था। संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप ड्राईविंग लाईसैंस निशुल्क बनवाकर दिए गए थे। उसके पश्चात् 1 अगस्त, 2012 से नई अनाज मंडी में सात दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर में 6337 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया था, जिसमें सभी को सम्मान स्वरूप दीवार घड़ी भेंट की गई थी। यहां तक की संस्था द्वारा पंजाब के घुमियारा गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी खून से तौला जा चुका है। संस्था के अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे सभी महानुभावों को सेनिटाईज करवाने उपरांत मॉस्क वितरित किए गए। रक्त प्राप्त करने पहुंची टीम के सदस्यों ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं से विस्तृत जानकारी के साथ फार्म भरवाने उपरांत ही उनसे रक्त प्राप्त करने का कार्य किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों में सौरभ मोंगा, राकेश गर्ग भीटीवाला, डॉ. प्रशांत मेहता, औम प्रकाश सिंगला, राम गोपाल मित्तल, पं. मुरारी लाल शर्मा, बलजीत शर्मा पथराला, मा. नवीन नागपाल, रूपिंद्र गोयल, सर्वप्रीत सेठी, विनोद गर्ग, कर्ण गोयल, जसमेल सिंह सिधू, सतीश बांसल गोगी ने उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment