अग्निकांड शहीदों की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर 23 को : सिंगला

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी रजि. द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में 23 दिसंबर, को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय श्री अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीदों को बड़ी सख्या में पुरुष एवं महिलाओं द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के कारण आज तक जिस भी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन सभी दिवंगत आत्माओं को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।यह जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविर में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए रक्तदान करने के लिए पहुंचने वाले सभी स्वेच्छिक रक्तदाताओं को सेनिटाईज करवाने के पश्चात उनसे विस्तृत जानकारी के पश्चात स्वेच्छिक रक्तदान के लिए फार्म भरवाने उपरांत रक्तदान करवाया जाएगा। सिंगला ने बताया कि जिन्हें पिछले तीन महीनों के समय में खांसी, बुखार व जुकाम आदि रहा हो उनका रक्त नहीं लिया जाएगा। शिविर की सफलता के लिए संस्था अध्यक्ष हरदवे गोरखी एवं पदाधिकारयों व सदस्यगणों को कार्यभार सौंपा गया है ताकि शिविर में पहुंचने वाले किसी भी रक्तदाता को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई