गोशाला के सेवादार की हत्या,चोरों ने रॉड मारकर हत्या कर दी, मामला दर्ज

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली के गांव कालूआना की गोशाला के सेवादार की हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात चोरों ने रॉड मारकर हत्या कर दी गौशाला के दानपात्र से नकदी चुराकर फरार हो वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गई वीरवार सुबह ग्रामीणों ने गौशाला के मुख्य द्वार पर चौकीदार ओमप्रकाश का खून से सना शव देखा जिसके बाद उसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ओम प्रकाश का पुत्र सुभाष मौके पर पहुंचा इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी ओमप्रकाश गांव में ही स्थित गौशाला की रखवाली करता था बीती रात ओमप्रकाश गौशाला में ही सोया हुआ था। देर रात चोर गौशाला में घुस गए चोरों ने ओमप्रकाश के सिर पर लोहे की रॉड से हमला करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चोरों ने गौशाला में पड़े दानपात्र से हजारों की नकदी चुरा ली।गांव से जंडवाला बिश्नोईयां की तरफ रोड पर स्थित श्री राम गोपाल गोशाला कालूआना में अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद कर घुसा और सेवादार ओमप्रकाश (65) पुत्र नंदराम की लोहे की रॉड मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी जाते समय गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ गया। गोशाला प्रबंधक को सुबह मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी गोशाला पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है जिसमें सेवादार बाहर की ओर भागते हुए बरामदे में आता दिख रहा है। पीछे लोहे का रॉड लेकर एक युवक भागता आता है और उस पर ताबड़तोड़ वार करता है 12:59 बजे सेवादार की हत्या की गई है। ओमप्रकाश के पुत्र सुभाष ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे ईट भट्टे पर ट्रैक्टर चालक है। सुबह 5:00 बजे गौशाला के प्रधान ने उसे घर आकर बताया कि ओमप्रकाश का शव गौशाला के मेन गेट पर खून से लथपथ पड़ा है। इसके बाद सुभाष गौशाला पहुंचा और देखा कि पिता ओमप्रकाश लहूलुहान हालत में गिरा पड़ा है सिर पर काफी गहरी चोट लगी हुई है। सदर थाना प्रभारी दलेराम ने बताया कि सुभाष के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई ,जल्द से जल्द हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।





No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई