अग्नि त्रासदी की बरसी पर 671 लोगों ने किया रक्तदान, डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में एनजीओ अपने ने आयोजित किया शिविर
डबवाली न्यूज़ डेस्क
बुधवार को डबवाली अग्नि त्रासदी की 25वीं बरसी पर एनजीओ अपने ने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया। तीन ब्लड बैंकों ने 671 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में रक्तदानी ही मुख्यातिथि थे।शुभारंभ नवविवाहित मयंक शर्मा-टोल्सी ने रक्तदान करके किया। बठिंडा के गुरु नानक देव चेरिटेबल ब्लड बैंक ने 405, गुप्ता ब्लड बैंक ने 109 तथा रेडक्रॉस सिरसा ने 157 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इससे पहले 23 दिसंबर 1995 को हुई अग्नि त्रासदी में जान गंवाने वाले 442 लोगों को श्रद्धांजलि
अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक अमित सिहाग, वरिष्ठ भाजपा नेता देवकुमार शर्मा, सतीश जग्गा, जेजेपी नेता राकेश शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बुधराम, एसएमओ एमके भादू, डॉ. सुदीप गोयल, डॉ. सुखवंत सिंह हेयर, डॉ. हरसिमरण सिंह, डॉ. मोहित मधुकर, डॉ. अर्चित बांसल, डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. विजय, डॉ. सौरभ अरोड़ा, डॉ. राहुल गर्ग तथा डॉ. विवेक करीर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment