corona updates-रिकार्ड 97.7 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी रेट
Dabwalinews.com
कोरोना के खिलाफ बरती जा रही सतर्कता के सार्थक परिणाम सामने आने लगे है। लोगों के सामूहिक प्रयासों से जहां कोरोना की रफ्तार पर काबू पाया गया है, वहीं जिला का रिकवरी रेट भी बढ़कर रिकार्ड ऊंचाईयों पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वीरवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सिरसा जिला का रिकवरी रेट बढ़कर 97.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है। हालांकि वीरवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है और 11 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना की वजह से जिला में 113 लोगों की मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक एक लाख 81 हजार 632 सैंपल लिए जा चुके है। जिसमें 7933 केस पॉजिटिव आए। अब तक 7751 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब जिला में केवल 65 सक्रिय मरीज है, जिनमें से 23 का अस्पताल में और 29 का घर पर उपचार चल रहा है। आज आई रिपोर्ट के अनुसार ओढां में 5, चौपटा में 3 केस सामने आए है। जबकि सिरसा व डबवाली में एक-एक केस ही सामने आया है। कोरोना से बचाव के लिए अभी सतर्कता बरते जाने की नितांत जरूरत है।
No comments:
Post a Comment