खेत से दो लाख कीमत का नरमा चुराया
Dabwalinews.com
ओढां पुलिस ने पन्नीवालामोटा निवासी भीष्मपितामह पुत्र हरदेवा सिंह की शिकायत पर इसी गांव के दो लोगों के खिलाफ दो लाख रुपये कीमत का नरमा चुराने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने भादंसं की धारा 379, 437, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया कि आरोपी दरिया सिंह व सुभाष ने उसके गांव भागसर स्थित खेत से लगभग 35 टन नरमा चुरा लिया। चोरीशुदा नरमा की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने जांच का जिम्मा मुख्य सिपाही राजेंद्र को सौंपा है।
No comments:
Post a Comment