14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गबन के आरोपी

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
सिरसा पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन के मामले में बुधवार को हिरासत में लिए गए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों को आज स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने सभी आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने वीरवार को पुलिस के आग्रह पर इन अधिकारियों को एक दिन के रिमांड पर सौंपा था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस शुक्रवार को आरोपी अधिकारियों को उनके कार्यालय लेकर गई और रिकार्ड बारे जानकारी जुटाई। आज दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्णनीय है कि वर्ष 2017 में तत्कालीन जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक बांसल की ओर से शहर सिरसा थाना में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें विभाग के 4 डीएफएससी, 2 एएफएसओ और 6 इंस्पेक्टर सहित 58 डिपू होल्डरों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नरेंद्र सरदाना, एएफएसओ जगतपाल, संजीव कुंडू, सेवानिवृत्त अशोक कुमार, कान्फेड के स्टोर कीपर रविंद्र कुमार व सेवानिवृत्त स्टोर कीपर महेंद्र मेहता को गिरफ्तार किया था। 
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई