भारत फाइनेंसियल इन्कलोजन के कारिंदों से डेढ़ लाख की नगदी लूटीं,शिकायत पर सदर डबवाली पुलिस ने तीन अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ दर्ज किया मामला
Dabwalinews.com
सदर डबवाली पुलिस ने भारत फाइनेंसियल इन्कलोजन लिमिटेड ऐलनाबाद के बं्राच मैनेजर की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार पुत्र मोटाराम निवासी चुरू ने बताया कि 24 दिसंबर की सायं सवा पांच बजे गांव चक फरीदपुर व अहमदपुर दारेवाला के बीच कच्चे रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की धारा 392, 34 के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। अनिल कुमार ने बताया कि वे वीरवार को सुबह साढ़े सात बजे ऐलनाबाद ऑफिस से दो बाइक पर सवार होकर निकलें। उसके साथ अजय पुत्र ईश्वर सिंह निवासी भादरा व कुलदीप पुत्र श्रवण कुमार निवासी साहुवाला (राजस्थान) थे, जोकि कंपनी में फील्ड असिस्टेंट के रूप में कार्य करते है। शिकायत में बताया कि उन्होंने गांव हारनी खुर्द, हमरासर, ढुढियांवाली, जीवननगर थेड़ी, सादेवाला, गिंदड़ा, अहमदपुर दारेवाला में किस्त के पैसे इकट्ठा किए थे और सायं सवा पांच बजे ऐलनाबाद वापस लौट रहे थे। एक मोटरसाइकिल पर कुलदीप अकेला था, जबकि दूसरे को अजय चला रहा था और वह पीछे बैठा था। अनिल ने बताया कि गांव चक फरीदपुर व अहमदपुर दारेवाला के बीच कच्चे रास्ते में अचानक एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने कुलदीप के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे कुलदीप के साथ-साथ अजय और वह नीचे गिर गया। तभी बाइक सवार युवकों ने, जिन्होंने मुंह पर मास्क और सिर पर टोपी पहनी हुई थी, ने नगदी से भरे दोनों बैग छीन लिए और फरार हो गए। एक बैग में 84 हजार और दूसरे बैग में 74 हजार रुपये नगद थे। इसके अलावा दो टेब, दो बायोमेट्रिक डिवाइस, दो चार्जर व अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट का मामला दर्जकर जांच का जिम्मा सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह को सौंपा है।
No comments:
Post a Comment