मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह के दो सदस्य काबू चोरी शुदा पांच मोटर मोटरसाईकिल बरामद

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को काबू किया है ।  इस संबंध में जानकारी देते हुए सिरसा सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर चोरीशुद्धा पांच मोटरसाइकिल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवदीप सिंह उर्फ जोनी पुत्र सतनाम सिंह व सुखदीप सिंह उर्फ जिमी पुत्र महेंद्र सिंह निवासियान खैरपुर सिरसा के रुप में हुई है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि स्टाफ की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान कंगनपुर रोड़ क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली की दो युवक एक चोरीशुद्धा मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में है । उन्होने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार युवकों को चोरीशुद्धा मोटरसाइकिल के साथ काबू कर लिया । सीआईए प्रभारी इस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की पांच वारदातों का खुल्लासा हुआ है चोरीशुद्धा मोटरसाइकिल शहर सिरसा व अन्य क्षेत्रों से चुराई गई थी । उन्होने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान चोरी के अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई