पिस्तौल की नोक पर लूट का प्रयास,गृहणि द्वारा शोर मचाए जाने पर बाइक पर भागे लुटेरे

Dabwalinews.com
सिरसा। एफ-ब्लॉक में बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल की नोक पर लूट का प्रयास किया, लेकिन गृहणि द्वारा शोर मचाए जाने पर युवक मौके से फरार हो गए।शहर सिरसा पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।एफ-ब्लॉक में कोठी नंबर 165 निवासी संजु मेहता पत्नी डा. विनोद मेहता ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सायं लगभग साढ़े तीन बजे वह कमरे में विश्राम कर रही थी। तभी दो युवक दरवाजा खोलकर भीतर आ घुसे। उनके हाथ में पिस्तौल थी। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने धक्का देकर उसे गिरा दिया। जिस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर घर में घुसे लुटेरे मौके से भाग खड़े हुए। कोठी में लूट के इरादे से घुसे बाइक सवार युवक सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भादंसं की धारा 451, 34 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25,54,59 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा हैड कांस्टेबल मुनीष कुमार को सौंपा गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई