अंतर राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश,तीन काबू पूछताछ में मोटरसाईकिल व घरेलू चोरी की आठ वारदातों का खुल्लासा,चारीशुदा चार मोटरसाइकिल बरामद
डबवाली न्यूज़ डेस्क
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक अंतर राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन सदस्यों को काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सिरसा सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल व घरेलू चोरी की आठ वारदातों का खुल्लासा हुआ है । उन्होने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान चोरी के अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ मनजीत सिंह पुत्र हरमन सिंह निवासी नानूआना रानियां,कश्मीर सिंह पुत्र पहलवान निवासी वार्ड़ न.15 रानियां व सुखदेव सिंह उर्फ सुखा निवासी वार्ड़ न.3 बाजीगर मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि चोरीशुदा चारों मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए है जो की शहर सिरसा के नागरिक हस्पताल, शिव चौक, फतेहाबाद के भटटू क्षेत्र तथा राजस्थान क्षेत्र से चुराए गए थे । इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने जिला के रानियां कस्बा से दो व पंजाब के बठिंड़ा रेलवे स्टेशन तथा राजस्थान के अजमेर स्थित एक होटल से भी चोरी की वारदातें करनी कबूली है । उन्होने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर तीनों युवकों को शहर सिरसा के ऑटो मार्किट क्षेत्र से चोरशुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू था । सीआईए प्रभारी ने बताया कि चोरीशुद्धा चारों मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए है जबकि आरोपियों की निशानदेही पर बाकि चोरीशुदा संपति भी बरामद की जाएगी ।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment