बाइक चोर गिरोह सक्रिय, पांच बाइक चोरी
डबवाली न्यूज़ डेस्क
बाइक चोर गिरोह द्वारा पुलिस को चैलेंज दिया गया है। हाल ही में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करके दर्जनों चोरीशुदा बाइक बरामद किए थे। लेकिन फिर से सक्रिय बाइक चोर गिरोह द्वारा अलग-अलग जगहों से पांच बाइक चोरी किए गए है। जिला पुलिस द्वारा वाहन स्वामियों की शिकायत पर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गई है।कंगनपुर रोड निवासी मनीष पुत्र सुरेंद्र सिंह ने 10 दिसंबर को रेलवे लाइन के पास से अपना हीरो होंडा मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई है। गांव जमाल निवासी राजकुमार पुत्र कृष्ण कुमार ने 23 नवंबर को गांव जमाल क्षेत्र से टीवीएस मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत चौपटा थाना में दर्ज करवाई है। इसी प्रकार भादरा तहसील के गांव मलखेड़ा निवासी सत्यवान पुत्र नेतराम ने डाकघर के सामने से अपने बाइक चोरी होने की शिकायत सिटी थाना में दर्ज करवाई है। वहीं, प्रीतनगर की गली नंबर 10 निवासी विशाल पुत्र इंद्रजीत की ओर से बांदरा वाली पुली के निकट महेश्वरी धर्मशाला के पास से अपना मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत शहर थाना में दर्ज करवाई है। खन्ना कालोनी निवासी विक्रम पुत्र देसराज की ओर से शहर थाना में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर से उसका मोटरसाइकिल चुरा लिया। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment