खुफिया तंत्र की गलत सूचना के चलते कसरत करती रही हरियाणा पुलिस,DC व SP तक पुँहचे पर परिणाम निकला जीरो

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के चलते आज हरियाणा पुलिस बठिंडा रोड बोर्डेर पर एक्शन मोड में दिखी,एक्शन भी उस बात के लिए किया गिया जिसे किसान सगठनों ने एक बार सथगित ही कर दिया था। लिकेन अपने खुफिया तंत्र की गलत सूचना के चलते आज यह कसरत करते हरियाणा पुलिस दिखी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया तंत्र के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि पंजाब के से 700 से अधिक कम्बाइन का काफिला वाया बठिंडा से डबवाली होते हुए दिल्ली के ठिकरी बार्डर व सिंधु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होंगी। कम्बाइन के काफिले को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और बठिंडा नाके पर बड़ी-बड़ी सीमेंट की पाइपें और भारी पोल डालने के साथ बैरिटेक रखकर रास्ता रोकने की पूरी तैयारी करने में जुटे रहे बठिंडा रोड पर लगे पुलिस नाके पर शनिवार को सुबह से भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग दिखा। पुलिस एक बार फिर से 26 नवम्बर की भांति दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होकर निकलने वालों को रोकने के लिए नाके पर अवरोध लगाने की तैयारी में दिन भर लगा रहा। लेकिन देर शाम तक कम्बाइन का काफिला इस रास्ते नहीं पहुंचा। उधर सूत्रों से जानकारी मिली की पंजाब के विभिन्न शहरों से आने वाले कम्बाइन काफिले को कुछ समय के लिए स्थागित कर दिया गया था। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग रहा। यहीं नहीं सुबह लगभग 11 बजे जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पीडब्ल्यूडी रेस्ट में बैठक करते रहे और बार-बार नाके पर जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे। उधर बेरिटेक लगाने का कार्य धीमी गति से किए जाने के चलते बठिंडा की ओर जाने वाले और आने वाले वाहनों को रेंगते हुए देखा गया जिसके कारण गोल चौक से लेकर नाके तक बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई