विधायक अमित सिहाग ने नई सब्जी मंडी शुरु करवाने हेतु सब्जी विक्रताओं को किया जागरूक

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज़ सब्जी मंडी जाकर उपस्थित सब्जी विक्रताओं से मुलकात कर नई सब्जी मंडी शुरु करवाने हेतु अगले कदम के विषय में बातचीत करते हुए जागरूक किया।
सब्जी मंडी पहुंचने पर विधायक को लाइसेंस धारक सब्जी विक्रताओं ने बताया कि कुछ आपत्तियों के चलते नई सब्जी मंडी में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं हों पा रही। उन्होनें विधायक से इसका समाधान करने हेतु आह्वान किया।सिहाग ने सब्ज़ी विक्रताओ से बात करते हुए बताया कि उन्होनें मुख्य्मंत्री हरियाणा से मुलाकात कर नई सब्जी मंडी में दुकानों के आवंटन प्रक्रिया शुरू करवाने के प्रयास किए थे और उन्ही प्रयासों के चलते प्रक्रिया शुरू हो गई थी और वो स्वयं उसका पत्र लेकर आए थे। उन्होनें बताया कि तकनीकि खामियों के चलते सभी लाइसेंस धारक सब्जी विक्रताओं को लाइसेंस नहीं मिल रहा था। सिहाग ने कहा कि अब आप सब सब्जी विक्रेता विभाग को अपनी अपील अगले सप्ताह के भीतर दर्ज करवाने का काम करें ताकि इसपर पैरवी कर काम को पूरा करवाया जा सके।सिहाग ने सब्ज़ी विक्रताओें को विश्वास दिलवाया कि अपील दर्ज होने के बाद वो स्वयं इसकी पैरवी कर आवंटन प्रक्रिया शुरू करवा सब्ज़ी मंडी को शुरु करवायेंगे। इस अवसर पर शहरी प्रधान पवन गर्ग, पार्षद विनोद बंसल, जगदीप सूर्या, अमन भारद्वाज, हरजीत कंडा, सुमित मिड्ढा, रुपिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई