'बेहतर मानव अधिकारों के लिए फिर से खड़े हो जाओ' थीम पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस ऑनलाइन मंच के जरिये गया मनाया

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
गुरुनानक कॉलेज किलियांवाली के राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर सोसायटी द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस बड़ी संजीदगी से गूगल मीट ऑनलाइन मंच के जरिये मनाया गया । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अमित बहल ने विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के इतिहास, यू एन ओ द्वारा 10 दिसंबर,1948 को इनकी घोषणा किया जाना,विश्व और भारत में इनकी स्थिति आदि पर विस्तृत रूप से रोशनी डाली ।उन्होंने विशेष तौर पर इंगित किया कि इंसान होने के नाते मानवाधिकार हमें मिलने ही चाहिएं पर दुख की बात यह भी है कि शुरू से ही मानव के मानवाधिकारों का हनन होता आया है एवं आज तक यह जारी है । आज का दिन हमें इनके प्रति जागरूक होने और इन के उल्लंघन के खिलाफ आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है । उन्होंने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानवाधिकार दिवस की थीम रखी गई है -'बेहतर मानव अधिकारों के लिए फिर से खड़े हो जाओ'. ये थीम कोरोना वायरस के चलते रखी गई है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया के इंसानों के अधिकारों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई हैं। मानवाधिकार दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमें एकजुट कोशिश करनी होगी, लैंगिक समानता व जनभागीदारी की जरूरत होगी । इसके साथ ही जलवायु, और लम्बे समय तक चलने वाला टिकाउ विकास करना होगा, जिसमें मानवाधिकार का महत्व भी हो ।इस अवसर पर कालेज के बी.ए . प्रथम की छात्रा बेअंत कौर, बी.ए . द्वितीय के छात्र जश्नप्रीत सिंह और गुरजीत एवं बी.ए . तृतीय की छात्रा पिंकी ने अपने - अपने विचारों से विद्यार्थियों को इस विषय के अलग-अलग पहलुओं के बारे में अवगत कराया ।कार्यक्रम के अंत में कालेज प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी को मानवाधिकारों के प्रति हमेशा सजग रहने की प्रेरणा दी एवं इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़े उसके लिए हौसले से प्रयास करने का आह्वान किया ।उन्होंने आगाह किया कि यदि हम अपने मानव अधिकारों का उल्लंघन बर्दाश्त करते रहेंगे तो इनका हनन करने वालों का हौंसला बढ़ता रहेगा ।मानव अधिकारों में बदलते समय में परिवर्तन समय की मांग है एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इसके लिए लगातार कोशिश कर रही हैं । सो हमें सतत जागरूक व प्रयासरत रहकर अपने मानवाधिकारों की चहुं ओर से पड़ रहे खतरों से रक्षा करना होगी । उन्होंने विभाग के इस प्रयास की सराहना की और प्रतिभागी बच्चों को शाबाशी दी ।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई