25 से 27 दिसंबर 2020 टोल प्लाजा बंद को लेकर किसानों का समर्थन करेंगे सर्व कर्मचारी संघ व सीटू :- पृथ्वी सिंह चाहर

Dabwalinews.com
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ डबवाली सब डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि किसान संगठन ने जो निर्णय लिया है 25 26 27 दिसंबर 2020 को सभी टोल प्लाजा पर्ची मुक्त रखने का उसमें सर्व कर्मचारी संघ व सीटू के कर्मचारी भी किसानों का समर्थन करेंगे चाहर ने कहा कि सरकार हठधर्मिता को छोड़कर किसानों की बातें मान कर तीन अध्यादेश कानून वापिस लेकर समझदारी का परिचय दें चाहर ने कहा कि आज कड़कड़ाती ठंड में किसानों के साथ साथ औरतें और बच्चे भी बैठे हैं आज किसान कर्मचारी मजदूर मेहनतकश सभी सड़कों पर आ चुके हैं सरकार को अब तो कम से कम संज्ञान ले लेना चाहिए दिन प्रतिदिन दिल्ली के टिकरी बॉर्डर सिंधु बॉर्डर शाहजहांपुर बॉर्डर पर लाखों की संख्या बढ़ती जा रही है सरकार को अब पीछे हट कर किसानों की बातें मान लेनी चाहिए इसी में सरकार की भलाई है चाहर ने कहा की ऐसा ना हो कि किसान आंदोलन भयंकर रूप धारण कर लें और किसी का नुकसान हो जाए आज किसान आंदोलन का 28 वा दिन है और 28 दिनों में 30 किसान व मजदूर शहीद हो चुके हैं सरकार को अब तो कम से कम संज्ञान ले लेना चाहिए वह शुद्ध बुद्धि ले लेनी चाहिए चाहर ने कहा कि यह देश के अन्नदाता है बेवजह आंदोलन करते नहीं करते हैं तो पीछे हटते नहीं हटते हैं तो अपनी बात मनवा कर ही हटते हैं चाहर ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि यह तीन अध्यादेश यानी काले कानून वापिस करके किसानों का आंदोलन खत्म करने का काम करें ताकि और किसान शहीद ना हो


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई