बंद पड़े मकान में सिलेंडर फट जाने से चहुं और दहशत का माहौल,लेकिन टला गिया बड़ा हादसा

Dabwalinews.com 
डबवाली। नगर के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले वैष्णों माता मंदिर के सामने वाली गली में रविवार देर रात को एक बंद पड़े मकान में सिलेंडर फट जाने से चहुं और दहशत का माहौल  उत्पन्न हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि जहां घर की दिवारों में दरारें आ गई तो वहीं घर हादसे के समय घर में कोई न होने के कारण जानी नुकसान नही हुआ।आसपास के लोग तेज धमाके की आवाज सुनकर घर से बाहर गली में एकत्रित हो गए और मकान से उठते धुएं को देखकर दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि इस मकान में यूपी के जिला मुरादाबाद के गांव सीलमपुर सलार हाजीपुर निवासी 9 लोग डबवाली शहर में कार पेंटर का काम करता है। बीते 8 माह से वे शीतला माता मंदिर के सामने स्थित लोहा व्यापारी विनोद सिंगला उर्फ डिंपल के इस मकान में किराये पर रह रहे हैं। रविवार को जब वह काम के सिलसिले से बाहर गए हुए थे और मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ मंदिर गया हुआ था। इसी दौरान पुराने मकान से धुंआ उठता देखा। इससे पहले की पति पत्नी कुछ समझ पाता कि जोरदार धमाका हो गया। इसके बाद आग की लपटें इमारत से निकलने लगी। पूरी गली में हडकंप मच गया। गली के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी राकेश, रविकांत, विक्रम दास तथा मनोज मौके पहुंचे। इससे पहले मुकेश ग्रोवर ने मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसने का रास्ता बनाया। लगभग आघे घंटे में टीम ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में रसोई में पड़े दूसरे कुकिंग गैस सिलेंड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल केंद्र की टीम के अनुसार जो सिलेंड फटा है, उसमें गैस कम थी अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई