पेयजल व सीवरेज संबंधी समस्याओं को लेकर डबवाली विकास मंच के पदाधिकारी ने एसडीओ एसपी जैन को ज्ञापन सौंपा

Dabwalinews.com
शहर के वार्ड न. 1 से लेकर वार्ड 4 तक के लोगों की पेयजल व सीवरेज संबंधी समस्याओं को लेकर डबवाली विकास मंच के पदाधिकारी मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में पहुंचे व एसडीओ एसपी जैन को ज्ञापन सौंपा।मंच प्रधान राजेश जैन के नेतृत्व में मंच पदाधिकारियों ने एसडीओ को विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए उनके जल्द समाधान की मांग की।राजेश जैन ने बताया कि डबवाली विकास मंच द्वारा 'स्वच्छ व सुंदर डबवाली' अभियान के तहत वार्ड वाइज चला कर लोगों की सफाई से संबंधित विभिन्न समस्याओं का जानने का प्रयास करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। इसके तहत वार्ड 1 से लेकर वार्ड 4 को कवर किया जा चुका है। बैठकों में लोगों ने नगरपरिषद व जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित अनेक समस्याएं उठाई हैं। इसके तहत वार्ड नंबर 1 की कुएं वाली गली में काफी लंबे समय से सीवर की सफ़ाई नहीं हुई है,इस वार्ड की कई गलियों में गंदा पानी आ रहा है जिससे कोई भी बीमारी फैल सकती है। वहीं, वार्ड नंबर 3 की गली काली माता मंदिर वाली में बिछाई पेयजल पाइप का लेवल सही न होने के कारण पेयजल संकट बना रहता है वार्ड नंबर 4 की आर्य समाज महाशा धर्मशाला वाली गली में गंदा पानी आ रहा है और न ही पानी आने का कोई सही टाइम है। विकास मंच पदाधिकारियों ने एसडीओ से उपरोक्त समस्यायों का शीघ्र समाधान करने की मांग की। समस्याएं जानने के बाद एसडीओ एसपी जैन ने आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा उक्त वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। एसडीओ ने विकास मंच के अभियान की भी सराहना की। प्रधान राजेश जैन ने बताया कि नगरपरिषद से सम्बंधित जो समस्याएं लोगों ने उठाई हैं उनके लिए भी जल्द नगरपरिषद अधिकारियों से मिल कर ज्ञापन दिया जाएगा। आगामी दिनों में अन्य वार्डों में भी बैठकें आयोजित कर समस्याएं जानने व लोगों को जागरुक करने का अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर विपिन मोंगा, अजय छाबड़ा, डा. संतोष अरोड़ा, सुखदयाल चंजोतरा, जयपाल ग्रोवर व औम प्रकाश ठाकुर आदि मौजूद थे।
Source Link -Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई