डबवाली विकास मंच ने वार्ड न. 1 के श्री गणेश मंदिर से किया 'स्वच्छ व सुंदर डबवाली अभियान का श्री गणेश

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
डबवाली विकास मंच द्वारा 'स्वच्छ व सुंदर डबवाली' अभियान की शुरुआत की गई है। संस्था द्वारा यह अभियान वार्ड न. 1 से करते हुए श्री गणेश मंदिर में प्रधान राजेश जैन की अध्यक्षता एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें करीब 50 वार्डवासी उपस्थित थे। उन्होंने अपने वार्ड की समस्यायों को विस्तार से संस्था पदाधिकारियों के समक्ष रखा।लोगों ने बताया कि कुएं वाली गली में जो सफाई कर्मचारी नगरपरिषद द्वारा लगाया गया है वो लोगो के घरों में व्यक्तिगत काम तो करता है लेकिन गली की सफाई कभी कभार ही करता है। इसके अलावा इंदिरा चौक के पास जो शौचालय बनाया गया था उसकी हालत दयनीय है। लोगों ने बताया कि राजा राम स्कूल वाली गली में बरसात के वक्त पानी खड़ा हो जाता है, वार्ड नंबर 1 में पिछले कुछ दिनों से पीने का पानी गंदा सप्लाई हो रहा है, सीवरेज की सफाई काफी समय से नहीं की गई है। वहीं, वार्ड में स्ट्रीट लाइट की भी समस्या बनी हुई है, कहीं तो लाइट नहीं लगी तो कहीं कनेक्शन नही किया गया है जिससे रात को वार्ड की कुछ गलियों में अंधेरा छाया रहता है।इस सभा में यह बात भी सामने आई कि नगरपरिषद द्वारा हाउस टैक्स के साथ 600 रुपये घरों से कूड़ा एकत्रण के भी वसूले जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधान राजेश जैन, संयोजक नरेश सेठी व सरप्रस्त विपिन मोंगा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सभा में रखी गई वार्ड की समस्याओं को संस्था द्वारानगरपरिषद अधिकारियों के समक्ष उठाकर उनका जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि लोग अपने घरों का कूड़ा इधर-उधर न फैंके। उसे एक डस्टबिन में एकत्रित किया जाए व सुबह गली में आने वाली टैंपों में ही डाला जाए ताकि मौहल्ले में गंदगी न फैले। अगर सफाई कर्मचारी अथवा टैंपो नहीं आ रहे तो संस्था को जरुर सूचित किया जाए ताकि नगरपरिषद में आवाज उठाई जा सके। इसके अलावा अगर वार्ड में कही अवैध डिपो बनाकर कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है तो उस बारे में भी लोग संस्था को बताएं ताकि शहर के सभी वार्डों को कूड़ा मुक्त करवायासके। डबवाली शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक शहरवासी को सहयोग करना होगा तभी हमारा शहर सफाई व्यवस्था में टॉप पॉजीशन पर आ पाएगा। इस अवसर पर वार्ड नंबर 1 से अनेक लोग डबवाली विकास मंच के साथ जुड़े व एसोसिएट सदस्यता ग्रहण की। अंत में सभा संचालक सोनू बजाज ने विकास मंच टीम व वार्डवासियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अजय छाबड़ा, भारत भूषण वधवा, सुमित अनेजा, सुरेश सोनी, पवन उदानिया, पुनीत सचदेवा, महेंद्र बांसल, इकओंकार नामधारी, मनीष शर्मा, ललित बांसल सहित बड़ी संख्या मं अन्य लोग मौजूद थे। 
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई