नगर परिषद डबवाली में स्वच्छता बोर्ड लगाने का मामला, तीन वर्ष बाद जिला नगर आयुक्त के पास पहुंचा मामला,नियमों को ताक पर धरकर लाखों रुपये के लगा दिए थे बोर्ड
Dabwalinews.com
सीएम विंडो पर दाखिल शिकायत तीन वर्ष बाद आखिरकार जिला नगर आयुक्त श्रीमती संगीता तेतरवाल के पास पहुंची है।मामले की अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा द्वारा जांच की जा चुकी है। मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अब श्रीमती तेतरवाल की कलम से होनी है। मामले में डबवाली नगर परिषद के तत्कालीन एमई जयवीर डूडी के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। जोकि फिलहाल हिसार नगर निगम में बतौर कार्यकारी अभियंता कार्यरत है।वर्णनीय है कि डबवाली के व्हीस्ल ब्लोअर गोपाल मित्तल ने स्वच्छता अभियान के तहत डबवाली शहर में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए साइनबोर्ड में धांधली किए जाने की शिकायत की थी। उनकी ओर से वर्ष 2017 में मामले की शिकायत की गई। पिछले तीन वर्षों से यह शिकायत विभिन्न सरकारी महकमों में घूमती रहीं। मामले में दर्जनों बार हिदायत दी गई। उपायुक्त कार्यालय, एडीसी कार्यालय, स्थानीय निकाय विभाग, सीएम कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में इस शिकायत को लेकर आदेश जारी किए गए। एटीआर मांगी गई, कभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सेक्शन-7 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
अब तीन वर्ष से अधिक का अरसा बीत जाने पर मामला जिला नगर आयुक्त श्रीमती संगीता तेतरवाल की टेबल पर पहुंचा है। अब उनकी ओर से मामले में कार्रवाई की जानी है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने की थी जांच
साइन बोर्ड में बरती गई धांधली की शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा की गई। उनकी ओर से जांच रिपोर्ट में साइन बोर्ड खरीद मामले में पारदर्शिता न अपनाया जाना बताया है। इसके साथ ही इस कार्य को विभागीय स्तर पर करवाने के लिए सक्षम अधिकारी से स्वीकृति न लिया जाना भी बताया है। रिपोर्ट के अंत में कहा गया है कि खरीद प्रक्रिया दोषपूर्ण और विभाग के नियमों के विपरित है।
क्या था मामला
नगर परिषद डबवाली द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शहर में चार अलग-अलग जगहों पर साइन बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर कुटेशन ली और बोर्ड लगवा दिए। इसकी एवज में 3 लाख 92 हजार रुपये की अदायगी की गई। शिकायत में कहा गया कि इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित नहीं किए गए बल्कि कमीशन खाने के लिए एक ही फर्म से तीन कुटेशन ले ली।
No comments:
Post a Comment