इनोवेशन इन साइंस पर्पस फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च' प्रतियोगिता में नेहरू कॉन्वेंट स्कूल की चार छात्राएं चयनित
Dabwalinews.com
उपमंडल के गांव अलीकां में स्थित नेहरू कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा आयोजित ''इनोवेशन इन साइंस पर्पस फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च' ऑनलाईन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सोना शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों ने विभिन्न मॉडल बनाकर उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने प्रोजेक्ट्स प्रेषित किए।जिसमें 6वीं कक्षा की छात्रा गुनताज कौर पुत्री यादविंद्र सिंह ने वेस्ट मैनेजमेंट आधारित मॉडल बनाया। इसके अलावा 7वीं कक्षा की छात्रा खुशदीप कौर पुत्री गुरतेज सिंह ने एलीवेटड ऐंबूलैंस, 8वीं कक्षा की छात्राओं पर्व शर्मा पुत्री विजयंत शर्मा ने स्मार्ट हेलमेट तथा परनीत कौर पुत्री बलजीत सिंह ने ईको फ्रेंडली हॉर्न बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उक्त सभी छात्रााओं ने निखिल कुमार, पूनम व विपुल सिंगला के मार्गदर्शन में अपने प्रोजेक्ट्स व मॉडल तैयार किए। उन्होंने बताया कि इंस्पायर्ड अवाड्र्स-मानक (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन-इंडिया के साथ मिलकर प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइंस की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने बताया कि जो स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देती है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चयनित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी। वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला ने भी बच्चों को शुभकानाएं दी।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment