23 दिसंबर को स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा, सिविल अस्पताल में लगेगा रक्तदान कैंप

डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली अग्नि त्रासदी की 25वीं बरसी पर 23 दिसंबर को स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा होगी तो वहीं चौटाला रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। स्मारक पर सुबह 10 बजे हवन यज्ञ होगा। 11 बजे सुखमणि साहिब पाठ होगा। दोपहर 12 से 1 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। दोपहर 1 से पौने 2 बजे तक श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। 1.47 मिनट पर दो मिनट का मौन धारण कर सामूहिक श्रद्धांजलि के साथ ही कार्यक्रम संपन्न होगा। यह फैसला डबवाली अग्नि पीडि़त संघ की बैठक में हुआ। इस मौके पर विनोद बांसल, शमशेर सिंह, सुरेंद्र पाल जेई, गुरदीप सिंह, पालविंद्र शास्त्री मौजूद थे। संघ के प्रवक्ता विनोद बांसल ने बताया कि कोरोना के कारण कार्यक्रम सीमित किया गया है।
सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर
23 दिसंबर को एनजीओ अपने तथा डबवाली अग्नि पीडि़त संघ डबवाली के सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। प्रॉजेक्ट इंचार्ज हरीश सेठी ने बताया कि शिविर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इलाके के लोग रक्तदान करके 23 दिसंबर 1995 को काल का ग्रास बने 442 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई