नेहरु कॉन्वेंट स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने चलाया जागरुकता अभियान

Dabwalinews.com
उपमंडल के गांव अलीकां स्थित नेहरू कॉन्वेंट स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने बुधवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत विज्ञान के अध्यापक निखिल कुमार के मार्गदर्शन में जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरुक किया। प्रिंसिपल सोना शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने गांव डबवाली व अलीकां में जागरुकता अभियान के तहत लोगों को कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए हाथों को सेनिटाईज करने, भीड़ वाली जगह पर व्यक्तिगत दूरी रखने और यदि कोई कार्य न हो तो बिना वजह घर से बाहर न निकलने के प्रति जागरुक किया। उन्होंने बताया कि बाल वैज्ञानिकों ने घर पर सेनिटाईजर बनाने की विधि भी बताई। इसके अलावा रूमाल से मॉस्क बनाना भी सिखाया। इस जागरुकता अभियान में छात्रा हेमल व छात्र नवीन ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रिंसिपल सोना शर्मा व वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला ने बाल वैज्ञानिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करने, उनकी रचनात्मकता को उजागर करने एवं उनकी कल्पना को साकार करने का अवसर प्रदान करती है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एन.सी.एस.टी.सी), डी.एस.टी, भारत सरकार द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित है।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई