किसान आंदोलन में मृतक किसानों के परिवार को सरकार 1 करोड़ रुपए मुआवजा व परिवार के सदस्य को एक सरकारी नौकरी दे - बजरंग गर्ग

डबवाली न्यूज़ डेस्क 
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किसान व आढ़ती प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि तीन कृषि काले कानून के विरोध में किसान आंदोलन में कई किसानों की मृत्यु हो गई है।
सरकार को मृतक किसानों के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा राशि व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि किसान 14 दिन से कड़कती ठंड में खुले आसमान के निचे सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार को तुरंत तीन कृषि कानून को रद्द करके किसान नेताओं से बातचीत करके चौथा कृषि कानून बनाना चाहिए। जिसमें सरकार, किसान व आढ़तियों की आपसी सहमति हो सके। जबकि सरकार की जिद्द के कारण देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग धंधे ठप पड़े हैं। जिसके कारण करोड़ों अरबों रुपए का नुकसान हो रहा है। यहां तक कि व्यापार व उद्योग क्षेत्र में माल ना आने जाने से बड़ी भारी दिक्कत हो रही है। सरकार को कृषि व्यापार व उद्योग को बचाने के लिए तुरंत प्रभाव से समस्या का समाधान निकालना चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि आज आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं, किसान आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है। जिसके साथ देश का व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी व हर वर्ग का नागरिक जुड़ा हुआ है। जब देश का किसान, आढ़ती व मजदूर ही बर्बाद हो जाएगा तो देश की स्थिति पहले से कहीं गुणा ज्यादा खराब हो जाएगी। बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि आज देश का अन्नदाता जो जनता का पेट भरता है आज उसी को अपने पेट की आग बुझाने के लिए अपने हक लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। इससे बड़ी शर्म की बात सरकार के लिए हो नहीं सकती। अगर सरकार ने तुरंत समस्या का समाधान नहीं निकाला तो किसान आंदोलन और ज्यादा उग्र रूप ले लेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। केंद्र सरकार किसान व आढ़तियों को बर्बाद करके अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए देश में हर प्रकार के व्यापार ( ट्रेड ) पर अंबानी व अडानी का कब्जा करवा दिया। अब उनकी नजर किसानों की जमीनें हड़पने की है जिसे होने नहीं दिया जाएगा। किसान के साथ देश का हर नागरिक खड़ा है।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई