विधायक अमित सिहाग ने 8 दिसंबर के भारत बंद को कामयाब करने का किया आह्वान
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आगामी 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ भारत बंद के आह्वान का खुला समर्थन करते हुए सभी साथियों से इसे कामयाब करने की अपील की है। विधायक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ये आंदोलन केवल किसान मजदूर का नही बल्कि देश के हर वर्ग का आंदोलन है ऐसे में हम सबका नैतिक फर्ज बनता है कि राजनीति से ऊपर उठकर देशहित, किसान मजदूर हित में एकजुट होकर इस बंद को कामयाब कर सरकार को जगाने का काम करना चाहिए।उन्होनें सभी व्यापारी, दुकानदार एवम आमजन से इस आंदोलन में आहुति डालने की अपील की।
सिहाग ने पुनः दोहराते हुए कहा कि लोकतांत्रिक देश में जिस प्रकार मौजूदा सरकार कृषि विरोधी काले कानून जबरदस्ती देश पर थोपना चाहती है उसे बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जा सकता और इससे देश की अर्थव्यस्था बर्बाद हो जाएगी। उन्होनें कहा कि सरकार को अपनी हठ छोड़ किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी मांगों को तुरंत मानने का काम करना चाहिए।विधायक ने कहा कि किसानों द्वारा महात्मा गांधी जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए जो शांति पूर्वक प्रदर्शन किया गया है वो काबिलेतारिफ है और वो इसके लिए उनके आभारी हैं।
उन्होनें पार्टी कार्यकर्ताओं से भी राजनीति से ऊपर उठकर हलके के हर गांव,शहर में अपनी ड्यूटी लगा कर बंद को कामयाब करने का आह्वान किया।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment