उपमंडल लाइब्रेरी को जनहित में, अग्निकांड स्मारक स्थल पर चल रही लाइब्रेरी में जल्द मर्ज करवाया जाएगा=अमित सिहाग
डबवाली न्यूज़ डेस्क
डबवाली में बंद पड़ी उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित उपमंडल लाइब्रेरी जो की पिछले छह माह से बंद पड़ी है, उसको अग्निकांड स्मारक स्थल पर चल रही लाइब्रेरी में मर्ज केरने की माँग जोर पकड़ने लगी है। शहर के बुद्धिजीवियों ने इस मांग को विद्यायक अमित सिहाग के समक्ष रख इसे पूरा करवाने की मांग की है।
आमजन की मांग पर लाइब्रेरी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अमित सिहाग के समक्ष पार्षद विनोद बंसल ने इस मांग को रखते हुए बताया कि उपमंडल लाइब्रेरी करीब छह माह से बंद पड़ी है और जिस भवन में वो चल रही थी वो जर्जर हालत में है। उन्होनें विधायक को बताया कि अग्निकांड स्मारक स्थल पर जो लाइब्रेरी है वहां बजट के अभाव में लोगों को मैगजीन एवम अखबार आदि नहीं मिल पा रहे। पार्षद बंसल ने इस विषय में विधायक को और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले से संबंधित फाइल सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भेजी गई है। उन्होनें विधायक से अनुरोध किया कि इस मामले की पैरवी कर जनहित में उपमंडल लाइब्रेरी को अग्निकांड स्मारक स्थल पर चल रही लाइब्रेरी में मर्ज करवाया जाए ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।विधायक अमित सिहाग ने दोनों लाइब्रेरी का निरीक्षण करने एवम सारी जानकारी लेने के बाद आश्वासन दिया कि वो इस मामले की पैरवी कर इसको प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment