टिकरी बॉर्डर पर जाकर किसानों संग धरने पर बैठे विधायक अमित सिहाग, जज्बे को किया सलाम

Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने अपने सैंकड़ों किसान साथियों के साथ टिकरी बार्डर पर जाकर अपने हकों के लिए डटे किसानों के साथ धरने में बैठ कर अपना खुला समर्थन देते हुए अलग अलग क्षेत्रों से आए किसानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और सहयोग के रुप में कई क्विंटल सब्ज़ी भी भेंट की।
इस विषय में बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि आंदोलन के 26 दिन बीत जाने के बाद भी किसानों में पूरा जोश है और ये जोश अपने आप में आंदोलन की सफलता का बड़ा संकेत है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच थी कि लंबे चलने वाले अधिकतम आंदोलनों की भांति ये आंदोलन भी ठंडा पड़ जायेगा लेकिन इतनी ठंड में भी पूरे जज्बे एवम् जोश से अपने हकों के लिए आंदोलनरत किसानों ने जो साहस का परिचय दिया है वो काबिले तारीफ़ है और सरकार को आख़िरकार किसानों के आगे घुटने टेक उनकी मांगों को मानना ही पड़ेगा।अमित सिहाग ने कहा कि इस आंदोलन की अच्छाई और सच्चाई की अनुभूति वहां जाकर ही होती है कि किस प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों से आए विभिन्न जाति धर्म के लोगों ने आपसी भाईचारे, प्रेम व सहयोग से इस आंदोलन की कामयाबी के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में लिखा जायेगा कि आजादी के बाद ऐसा आंदोलन हुआ है जिसमे सभी भाईचारे के लोग अपने हकों के लिए शांतिमई तरीके से आंदोलनरत रहे और किसानी को प्रथम कतार में खड़ा किया गया। सिहाग ने उपस्थित किसानों के साथ सदैव अपने सहयोग व साथ का प्रण दोहराया।
Source Link- Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई