विधायक अमित सिहाग ने टिकरी बार्डर धरना स्थल के लिए डबवाली से शुरु की बस सेवा
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज अपने सिरसा रोड पर स्थित कार्यालय से टिकरी बार्डर पर अपने हकों के लिए डटे किसानों के लिए बस सेवा की शुरुआत की है जिसके तहत आज उन्होंने पहली बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि कोइ भी साथी संसाधनों के अभाव के चलते टिकरी बार्डर पर जाने से वांशित न रह जाए इस लिए उन्होंने इस बस सेवा की शुरुआत की है और ये बस हर दूसरे दिन उनके कार्यालय से टिकरी बार्डर के लिए जाया करेगी। सिहाग ने बताया कि ये बस अगले दिन वहां से वापिस डबवाली आया करेगी और जो भी किसान साथी वहां से वापिस डबवाली आना चाहेगा उसे भी इस बस की सहूलियत मिलेगी। अमित सिहाग ने बताया कि वहां पर पहुंच कर किसी साथी को असुविधा न हो इसके लिए उन्होंने डबवाली किसानी बचाओ के तहत वहां मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित टेंट की व्यस्था की है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि किसान आंदोलन में जाना एक प्रकार से तीर्थ पर जाने के समान है और इसी लिए उन्होंने बस सेवा की शुरुआत की है। उन्होंने आमजन को भी इस आंदोलन में भाग लेकर आहुति डालने की अपील की। सिहाग ने कहा कि किसानों में दिन प्रतदिन बढ़ता हुआ जोश आंदोलन की सफलता की और इशारा कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार को जलद किसानों की मांगों के आगे झुकना पड़ेगा और किसान अपना हक लेकर जल्द अपने घरों में पहुंचेंगे
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment