विधायक अमित सिहाग ने बाजार में डोर टू डोर जाकर भारत बंद हेतु समर्थन का किया आह्वान
डबवाली न्यूज़ डेस्क
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने किसान जत्थेबंदियों द्वारा 8 दिसंबर के भारत बंद के आह्वान के मध्यनजर डबवाली के विभिन्न बाजारों में डोर टू डोर जाकर दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बंद रख,बन्द को कामयाब कर सरकार पर दबाव बनाने हेतु अपील की।
विधायक सिहाग ने डोर टू डोर जाकर दुकानदारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये काले कानून केवल किसान मजदूर विरोधी ही नही बल्कि हर वर्ग को नुक़सान पहुंचाने वाले हैं। इन कानूनों के चलते जहां हर वर्ग प्रभावित होगा वहीं देश की अर्थव्यवस्था भी बर्बाद हो जाएगी। उन्होनें कहा कि इन कानूनों के विरोध में अब पूरे देश ही नही विदेशों से भी किसानों को सहयोग मिल रहा है, ऐसे में हमारा सब का फर्ज बनता है कि हम किसानों के इस संघर्ष में अपना पूरा सहयोग करें।
अमित सिहाग ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपना किसानों की आवाज को दबाने का विफल प्रयास कर रही है और किसानों के प्रति गंभीरता नही दिखा रही, जो की बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होनें कहा कि अब ये आंदोलन केवल किसानों का ही नही रह गया बल्कि अब ये एक लहर का रूप धारण कर चुका है और अब हम सबको मिलकर इस लहर को तूफान में बदलने का काम करना चाहिए ताकि इस गूंगी बहरी सरकार को अपने काले कानूनों को वापिस लेने पर विवश होना पड़े।
सिहाग ने सभी दुकानदारों व व्यापारी भाइयों से किसानों के समर्थन में 8 तारीख को अपने प्रतिष्ठान बंद कर सरकार पर दबाव बनाने के लिए अपील की ताकि सरकार जनभावना को समझ कर किसान हित में निर्णय लेने का काम करे। इस अवसर पर उनके साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment