नगाड़ों की थाप पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, मोदी की मन बात का किया विरोध

Dabwalinews.com 
 केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागु किए तीन कृषि कानून अब सरकार के गलें की फांस बनता जा रहा है। इसमें किसान मजदूर तों करीब पिछले एक महीने से तीनों कानूनों का रद् करवावाने कें लिए आंदोलन कर रहे तो वही अब किसानों के अलावा शहर की संस्थाओं व दुकान दार भी तीनो कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाने लगे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नैशनल हाईवे पर स्थ्कित गौल चौक के पास किसानों,दुकानदारों व शहर की सस्थाओं ने नगाड़ों की थाप पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रर्दशन की अगुवाई कर रहे बाबा नानक दी हट्टी के प्रधान सुखमंदर के अलावा गुरविंद्र निंद्धा व अन्य ने बताया कि आज उन्होने रंणजीत नगाड़ा बजाकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होने कहा कि दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों पर आंदोलन कर रहे किसान जीत कर ही लौटेगे। उन्होने कहा कि मोदी सरकार का अडिय़ल रवैया पूरे देश को बरबाद देगा। उन्होने कहा कि जब रणजीत नगाड़ा बजना एक तरह से किसानों की जीत की निशानी है। इस मोका पर सतलुज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सत्य प्रकाश यादव ने कहा कि मूोदी सरकार को किसानों की मांग को पूरा करना चाहिएत्र उन्होने कहा कि किसान को अन्नदाता कहा गया तो अन्नदाता की बात को मानना सरकार का नैतिक फर्ज है। उन्होने कहा कि जब किसान तीनों कानूनों के साथ नही जाना चाहते तो मोदी सरकार भी ये कानून बिना किसी देरी से वापिस ले लेने चाहिए ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई