किसान मजदूर व उपभोक्ता मारू हैं काले कानून- डॉ केवी सिंह

Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में शुरू की गई बस सेवा के तहत आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एआईसीसी सदस्य डॉ केवी सिंह किसानों के तीसरे जत्थे के साथ टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुए। बस को पूर्व चीफ पारलीमेंट सेक्ट्री महिंदर रिणवा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 
रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि ये काले कानून केवल किसान या कृषि विरोधी ही नही है बल्कि इनका सीधा नुक़सान मजदूर एवं उपभोक्ता को भी है। उन्होंने कहा कि जहां इन बिलों के चलते किसान फसल बेचते समय नुक़सान झेलेगा वहीं मजदूर व गरीब वर्ग को डिपो के माध्यम से मिलने वाले अनाज से वांशित रहना पड़ेगा। डॉ सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो भंडारण में छूट दी गई है उसके चलते जमाखोरी बढ़ेगी जिससे उपभोक्ता को महंगे दामों पर अनाज खरीद करनी पड़ेगी और उन्हें आर्थिक नुक़सान होगा।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि वो इस बार नया साल अपने किसान भाइयों के साथ टिकरी बॉर्डर पर ही मनाएंगे और परमात्मा से इस अवसर पर प्रार्थना करेंगें की भगवान प्रधानमन्त्री को सद्बुद्धि दें ताकि वो अपना अहंकार और तनाशाही रवैया छोड़ कर ठंड में बैठे किसानों के हित में उनसे बातचीत कर बिलों को वापिस लेने का काम करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संवाद का एक अहम स्थान है और उनका प्रधानमन्त्री से निवेदन है कि वो किसानों से सीधा संवाद स्थापित करें और तर्क वितर्क करके किसानों के हित में फैसला लेने का काम करें। डॉ केवी सिंह ने कहा कि ठंड और विरोध को देखते हुए सरकार को कम से कम इन बिलों को तब तक निलंबित कर देना चाहिए जब तक आम सहमति नहीं बन जाती। उन्होंने कहा कि सरकार को को अहंकार छोड़ एक कमेटी का गठन करना चाहिए जिसमे किसानों को भी शामिल किया जाए और मिल बैठ कर विचार कर फैसला लेना चाहिए और जब तक कोइ फैसला न हो तब तक इन काले कानूनों पर रोक लगानी चाहिए।
डॉ सिंह ने कहा कि सरकार को समझ लेना चाहिए कि अब ये आंदोलन केवल किसानों का आंदोलन ही नहीं रह गया बल्कि अब ये जन आंदोलन बन चुका है जिसमे हर आमजन भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ये पहला आंदोलन देखा है जिसमे हर धर्म, जाति व देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग मिलजुल कर भाईचारे को पहल देते हुए शांतिमई तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। डॉ सिंह ने उमीद जताई कि अंत में जीत किसानों की ही होगी और सरकार को झुकना ही पड़ेगा तथा किसान भाई भी अपनी मांगों को मनवा कर जल्द सकुशल अपने घरों को लौट आएंगे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई