दिल्ली पुल से एयरफोर्स स्टेशन तक आऊटसोर्स से करवाई जाएगी सफाई,नगर परिषद ने आमंत्रित किए टेंडर, कचरे का करना होगा उठान

Dabwalinews.com

नगर परिषद की ओर से शहर के एक बड़े भू-भाग की सफाई का ठेका दिया जा रहा है। ठेकेदार व निजी एजेंसियों के माध्यम से साफ-सफाई व कूड़े का उठान करवाया जाएगा।नगर परिषद की ओर से इस बारे में टेंडर आमंत्रित किए गए है। आगामी 22 दिसंबर को टेक्नीकल बीड खोली जाएगी, जबकि 23 दिसंबर को प्राइस बीड। टेंडर 22 दिसंबर तक जमा करवाए जा सकेंगे। नगर परिषद द्वारा आऊटसोर्स के माध्यम से हिसार रोड पर दिल्ली पुल से अंबेडकर चौक और अंबेडकर चौक से डबवाली रोड स्थित एयरफोर्स स्टेशन तक के एरिया का साफ-सफाई का ठेका आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत ठेकेदार को सड़क के दोनों और राइट साइड एरिया में सफाई करनी होगी। टेंडर की शर्तों के अनुसार ठेकेदार को इस एरिया की साफ-सफाई के साथ-साथ कचरे का भी निपटान करना होगा। इसके अलावा गलियों की सफाई भी करवानी होगी और तमाम कचरे का उठान भी करना होगा। कचरे को ढंकी हुई गाडिय़ों के माध्यम से ही उठाना होगा।

शर्त कठिन नहीं है क्या?
सफाई के लिए आमंत्रित किए गए ठेके को लेकर फिर से आवाज उठी है। कहा गया है कि नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा किन्हीं लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए टेंडर फार्म की कीमत 10 हजार रुपये रखी गई है ताकि कम से कम लोग इसमें शामिल हों। चूंकि टेंडर अलॉट न होने पर यह राशि जब्त हो जाती है। जिन फर्मों अथवा ठेकेदारों को पूर्ण विश्वास होगा कि उन्हें ठेका मिलेगा, वे ही एक या अधिक टेंडर फार्म भरने के लिए सामने आएंगे। इसके साथ ही जमानत राशि 5 लाख किए जाने को लेकर भी ऐतराज जताया गया है। छोटे ठेकेदारों के लिए 5-5 लाख रुपये की राशि जमानत के रूप में अग्रिम दिया जाना आसान नहीं है। आर्थिक रूप से सम्पन्न फर्में ही टेंडर की दौड़ में ठहर पाएंगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई