शैक्षणिक संस्थान युवा शक्ति को दिशा व दशा देने का कार्य करते हैं - डॉ राकेश वधवा

Dabwalinews.com
शैक्षणिक संस्थान युवा शक्ति को दिशा व दशा देने का कार्य करते हैं। विद्यार्थियों को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
भारत एक युवा राष्ट्र है क्योंकि विश्व के सर्वाधिक युवा यहाँ के बाशिंदे है। भारतीय युवाओं की प्रतिभा का डंका विश्वभर में बोलता है। ये विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राकेश वधवा ने युवा कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाट्य उत्सव 2020 के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। डॉ. वधवा ने कहा कि विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जो पहल की गई है, वह अति उत्तम है और नाटक आदि के माध्यम से समाज की विभिन्न कुरीतियों पर न केवल कटाक्ष किया जाता है बल्कि इन कुरीतियों को खत्म करने के लिए संदेश भी कलाकारों द्वारा प्रदान किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि नाटक के लिए विषय वस्तु का चयन इस प्रकार से किया जाना चाहिए कि समाज के अंदर जागरूकता फैले और एक नई पहल समाज के अंदर हो। उन्होंने कहा कि निदेशालय द्वारा गत्त तीन माह के दौरान अनेक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया और कोरोना काल की चुनौती को अवसर में तब्दील किया गया। जिसके लिए निदेशालय बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अध्ययनशील होना चाहिए। कुलसचिव ने विद्यार्थियों को नव वर्ष की बधाई दी और निदेशालय को निर्देश दिया कि जनवरी माह में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन करवाये ताकि नव आगंतुक विद्यार्थियों की प्रतिभा का पता लगाकर उससे तराशने का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश भर में स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह मनाया जाता है। विश्वविद्यालय भी इस दौरान युवाओं के लिए अनेक व्याख्यान एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा ताकि विद्यार्थियों की एनर्जी को चैनेलाइज किया जा सके। 
इस अवसर पर युवा कल्याण निदेशालय की निदेशिका डॉ. मंजू नेहरा ने बताया की मंगलवार को युवा कल्याण निदेशालय एवं उड़ान थिएटर ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रेन वाश तथा रॉंग एड्रेस नामक नाटक का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं आए हुए मेहमानों का धन्यवाद सहायक निदेशक डॉ. राजेश छिकारा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापक व गैर शिक्षित कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई