रेप पीडि़ता बोली, न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या!
डबवाली न्यूज़ डेस्क
दो माह पूर्व मैंने पुलिस को मलड़ी निवासी गुरप्रीत व नरदेव के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर गलत काम किए जाने के आरोप में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।अब दोनों युवकों ने उसपर ही उलटा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर पुलिस में उसके खिलाफ ही शिकायत देकर केस दर्ज करवा दिया है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। उक्त बातें भिवानी निवासी रेप पीडि़ता युवती ने क्षेत्र के गांव मलड़ी निवासी एक युवक द्वारा जजपा नेता निर्मल सिंह मलड़ी व भिवानी की युवती पर लगाए गए ब्लैकमेल के आरोपों में दर्ज किए गए केस के बाद शुक्रवार की सांय को पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। पीडि़ता ने बताया कि वह फतेहाबाद में अपनी मौसी के पास रहती थी। मुझे नौकरी की तलाश थी। 18 जुलाई 2020 को फतेहाबाद बस स्टैंड पर उसे गुरप्रीत व नरदेव मिले। दोनों ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया। कई दिनों तक उसकी दोनों से बातचीत होती रही। इसके बाद 14 सितंबर 2020 को गुरप्रीत ने मुझे सिरसा बस स्टैंड पर बुला लिया। इसके बाद वह गाड़ी में उसे डबवाली रोड स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ गलत काम किया। गुरप्रीत ने कहा कि तेरी नौकरी का इंतजाम कर दिया है। वहां से वह गाड़ी में बैठाकर बस स्टैंड के आसपास घुमाता रहा।इसके बाद गुरप्रीत गाड़ी को अंधेरे में रोड किनारे ले गया और खुद गाड़ी से उतरकर चला गया। तभी नरदेव गाड़ी में आ गया और उससे कहा कि नौकरी में सब चलता है और गाड़ी में मेरे साथ गलत काम किया। 16 सितंबर 2020 को मैंने महिला थाना सिरसा में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपियों द्वारा दिए जा रहे दबाव के कारण समझौता कर मैंने शिकायत वापस ले ली। घर पहुंचने पर उसने परिजनों को सबकुछ बताया, जिसपर परिजन उसे लेकर महिला थाना पहुंचे और फिर से शिकायत दर्ज करवाई। तब से लेकर अब तक उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन अब पुलिस ने गुरप्रीत के बयानों पर उसके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया। जिस जजपा नेता निर्मल सिंह मलड़ी के बारे में बातें चल रही है, वह उसे जानती तक नहीं है। पुलिस लगातार उसे प्रताडि़त कर रही है। पीडि़ता ने भावुक होते हुए कहा कि इन लोगों के दबाव के कारण मेरे परिवार के लोग भी साथ नहीं दे रहे हैं। मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लेगी।
No comments:
Post a Comment